बाइक की टक्कर से युवती बीच सड़क पर गिरी, ऊपर से टैंकर गुजरा

पुराने टोल नाके पर देवास से शिप्रा आई युवती की गैस टैंकर से कुचलने से मौत हो गई। हादसा गुरुवार शाम साढ़े चार बजे हुआ। मृतका मोनिका पिता भगवान रावत निवासी बोरखलिया पुंजापुरा (बागली) है। वह सड़क पार कर रही थी तभी देवास तरफ से तेज गति से आई बाइक (एमपी-41 एमएम 4143) ने जोर से टक्कर मार दी। इससे छिटककर वह पूवारडा फाटे के पास जा गिरी। शिप्रा ब्रिज तरफ से आ रहा टैंकर (जीजे 01 डीवाय 9573) उसके ऊपर से गुजर गया। शिप्रा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

युवक की मौत में डंपर चालक पर केस

लसूड़िया क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने डंपर चालक पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक 20 जुलाई को बायपास पर बालाजी स्काय के सामने बाइक सवार शंकरलाल पिता अंदरलाल वर्मा निवासी गुलाबबाग काॅलोनी की डंपर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई थी। वह मूल रूप से सरदारपुरा (शाजापुर) का मूल निवासी था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post