न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल ने धमाका करते हुए टी20 मैच में केवल 38 गेंदों पर 102 रन बना डाले. उनकी इस जोरदार पारी की बदौलत वारसेस्टरशायर ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टी20 ब्लास्ट में नॉर्दम्पटनशायर को 9 विकेट से पराजित कर दिया. मैच में वारसेस्टरशायर को जीत के लिए 188 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था लेकिन गप्टिल की पारी की बदौलत टीम ने इस सात ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. टीम के लिए जो क्लार्क ने भी 33 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली.
मैच में वारसेस्टरशायर के बल्लेबाजों गप्टिल और क्लार्क ने महज 10 ओवर में 162 रन की साझेदारी कर डाली. गप्टिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और सात छक्के जमाए. वारसेस्टरशायर की पारी को जोरदार शुरुआत देते हुए उन्होंने रिचर्ड ग्लेसन और रोरी क्लेनवेल्ब्ट के ओवर में 22-22 रन बना डाले. मैच में उनका इसकदर दबदबा रहा कि 50 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें महज 20 गेंद की जरूरत पड़ी.
