दबंग रिपोर्ट कोलारस -
आज दोपहर कोलारस नगर के शीतला माता मेला ग्राउंड क्षेत्र में महिन्द्रा शोरूम के पीछे स्थित बाबड़ी में एक बालक की डूबने से मौत हो गयी ,बताया जा रहा है कि उक्त बालक अपने दोस्तों के साथ बबडी में नहाने गया था ,घटना के उपरान्त मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और काफी संख्या में एकत्र हुए आमजनों ने तीन से चार घंटे कि काफी मशक्त के बाद बालक के शव को बाबड़ी से बाहर निकाल पाया, जिसके बाद डायल १०० की मदद से शव को पोस्टमार्टम हेतु कोलारस स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जानकारी के अनुसार साहिल पुत्र राजू खान उम्र लगभग 08 से 10 बर्ष निबासी कोलारस आज शुक्रवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ बबडी में नहाने गया था ,जहाँ पानी मे डूबने से उक्त बालक की मौत हो गयी ,घटना के उपरान्त मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और काफी संख्या में एकत्र हुए आमजनों ने तीन से चार घंटे कि काफी मशक्त के बाद बालक के शव को बाबड़ी से बाहर निकाल पाया, जिसके बाद डायल १०० की मदद से शव को पोस्टमार्टम हेतु कोलारस स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
Tags:
breaking news
