दबंग रिपोर्ट बदरवास -
आज शाम करीब 6 बजे बदरवास नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में एक युबक की लाश मिली है युबक का शब जिन परिस्थितियों में मिला है उससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है क्योंकि युबक का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया है लेकिन शरीर का बाँकी हिस्सा लगभग सही सलामत पाया गया है ,जिसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि सिनाक्त न हो पाने के लिए युबक के चेहरे को बिगाडा गया हो ।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर मामला बिबेचना में ले लिया है ।
जानकारी के अनुसार मुकेश उर्फ नारायण नामदेव पुत्र लाला राम नामदेव उम्र 35 बर्ष निबासी इंद्रा कॉलोनी बदरवास नगर की ही एक दुकान पर दर्जी का कार्य करता था जो कि बिगत दिवस गुरुबार को सुबह अपने घर से दुकान की कह कर निकला था लेकिन शाम को घर बापस नहीं पहुंचा ,जिसपर मुकेश के परिजनों ने बदरवास थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी , लेकिन आज दिनाक 05 अगस्त रविबार की शाम लगभग 06 बजे बदरवास के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित हरनाम सिंह के बाड़े में खाली पड़ी भूमि पर झाड़ियों में उक्त युबक युबक का शब संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया ,यहां बताना मुनासिब होगया कि उक्त भूमि के समीप से होकर आम रास्ता गुजरता है जहां लोगों ने आज शब को देखा और तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी , जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर मामला जांच में ले शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags:
क्राइम