अभी बिगत कुछ दिनों से कोलारस विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार को लेकर पार्टी में मचे घमासान के बीच जैन बंधु का टिकट कटने और वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट दिए जाने की चर्चा आम हो रही है जिसके चलते भाजपा खैमे में जमकर खींचतान चल रही है ,जिसका खासा प्रभाब भी अब देखने को मिल रहा है ,बिगत दिवस मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे कोलारस के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और बहीं जैन बंधू की मौजूदगी और रघुवंशी को टिकिट दिए जाने का सांकेतिक बिरोध जाहिर कर रहा है कि टिकिट कटने की इस खबर ने जैन बंधुओं की नींद उड़ा कर रख दी है।
बर्तमान में सामने आ रहीं ख़बरों के अनुसार रघुवंशी को टिकिट दिए जाने की प्रबल संभावना ने बर्षों से भाजपा पार्टी को अपनी बपौती समझने वाले जैन बंधुओं की बेचैनी बड़ा दी है और अब तो बात भोपाल तक भी पहुंच गई है जहां बीते रोज जैन बंधू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ cm हाउस पर देखे गए हैं ।