सर्व प्रथम सभी पाठकों को दबंग का नमस्कार
आज मीडिया-मिर्ची के इस अंक में हम आपकी मुलाकात कराते हैं शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के एक होनहार पत्रकार से, जिनकी पत्रकारिता बाकई में जमीन से जुड़ी हुई है। इनके अधिकांश समाचार जनसमस्याओं को लेकर ही प्रकाशित होते हैं इसके अलावा अं.चल में इनकी कलम के कायलों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। जी हाॅ आज के इस अंक में हम बात कर रहे हैं कोलारस के पत्रकार दीपक बत्स की जिन्होंने पत्रकारिता जगत में बड़ी ही काविलयत के साथ स्वंय का बजूद खड़ा किया और एक सुंदर ब्यक्तित्व एवं स्वच्छ छवि को कायम किया ।
इन्होंने अपना पत्रकारिता जीवन एक सांध्य समाचार-पत्र से प्रारम्भ किया और कोलारस नगर ही नहीं बल्कि पूरे वि.स.क्षेत्र में स्वंय की एक अलग पहचान खड़ी की।
यहाॅ बतादें कि दीपक के पिताजी शासकीय सेवा से रिटायर्ड हैं और दीपक ने अपनी बैचलर डिग्राी पूरा करने के उपरान्त पत्रकारिता में कदम रखा।
एक सांध्य समाचार-पत्र के साथ कोलारस की पत्रकारिता में अपनी आमद दर्ज कराने बाले दीपक ने क्षेत्र की खबरों और जनसमस्याओं को बखूबी उठाया जिसे बरिष्ठजनों ने भी खूब सराहा और इस प्रकार इनका हौसला भी बुलंद होता गया और फिर इन्होंने दैनिक स्वेदेश अखबार में काम करना शुरू कर दिया और आज भी यह स्वदेश से जुड़े हुऐ हैं इसी बीच कोलारस के नामचीन अखबार आचरण में भी दीपक का किरदार बड़ा ही महत्वपूर्ण रहा है इन्होंने आचरण अखबार में भी लगातार बर्षों तक अपनी अमूल्य सेबा दी है और साथ ही इनके समाचार और भाषा पर इनकी गहरी पकड़ इन्हें इस पत्रकारिता जगत में खास बनाती है।
दीपक एक अच्छे ब्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ ही ब्यवहार कुशल तथा मृदुभाषी भी हैं और सभी को सम्मान देने की इनकी अदा भीड़ में भी इन्हें खास बनाती है। दीपक विगत लगभग 15वर्षों से कोलारस क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं और दबंग की दुआ है कि भाई दीपक जी इसी प्रकार पत्रकारिता में निरन्तर आसमान को छूते रहें ।
Tags:
मीडिया-मिर्ची

