दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस एसबीआई बैंक में केशियर के पद पर कार्यरत अनुज कुशवाह का विगत दिवस सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था अनुज कुशवाह प्रतिदिन की भंति ही अपने घर बदरवास से अपनी वाईक से कोलारस आ रहे थे तभी अचानक गाय को बचाने के फेर में घटित दुर्घटना में केशियर कुशवाह का दुखद निधन हो गया। केशियर अनुज कुशवाह सरल स्वभाव के साथ ही एक अच्छे ब्यक्तित्व के धनी भी थ जिन्होंने लुकवासा सहित कोलारस एसबीआई बैंक में अपनी सेवाऐं दीं, जिनका बैंक ग्राहकों के साथ ब्यवहार बहुत शानदार था कुशवाह के आकस्मिक निधन पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों सहित पत्रकारों ने गहरा शोक ब्यक्त किया है। शोक ब्यक्त करने बालों में ओपी भार्गव, प्रिया गोयल, सोहन गौड़, पवन शिवहरे, धर्मेंन्द्र शिवहरे, अनिल विजरौनी वाले, रामवावू शिवहरे, विपिन खैमरिया, नीरज खैमरिया, शिखर धाकड़, रामधेनु कुशवाह, विकाश कुशवाह, संतोष गौड़, राजू भार्गव, रूद्राक्ष गौड़, प्रदीप गौड़ तथा नगर के वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, जयपाल सिंह जाट, शुशील काले, विवेक व्यास, मनोज शिवहरे सहित शाकिर खान, इमरान अली, मोनू प्रधान, संजय चिड़ार, अमर काले, धीरेन्द्र शिवहरे, अशोक चैवे, राहुल शर्मा, संजू-राकेश शर्मा, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, राहुल शर्मा लुकवासा, उत्कर्ष बैरागी, मुकेश रघुवंशी, विशोक ब्यास, प्रदीप रघुवंशी, संजय नामदेव, विशाल चैवे आदि शामिल रहे।
