रतलाम व रावटी को छोड़ अंचल में बारिश, पारा 2.4 डिग्री कम हुआ

मानसून सिस्टम एक्टिव होने के बावजूद तेज बारिश का इंतजार है। शुक्रवार को रतलाम व रावटी को छोड़ पूरे जिले में बारिश हुई, लेकिन कहीं भी आंकड़ा 1 इंच को नहीं छू सका। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को भी जिले में बारिश के आसार है।
रतलाम में दोपहर 1.30 बजे काले बादल छाए, कुछ देर फुहारें रहीं, लेकिन तेज बारिश नहीं हो सकी। अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की कमी तो न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़त हो गई। इस दिन अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा था। सुबह को आर्द्रता 83 व शाम को 79 प्रतिशत रही।

सामान्य बारिश के करीब जिला, कोटा पूरा होने के लिए 0.89 इंच की जरूरत
हमारा जिला सामान्य बारिश के आंकड़े के करीब है। 17.91 इंच है, जबकि अब तक जिले में 17.02 इंच बारिश हो चुकी है। अब सिर्फ 0.89 इंच बारिश की जरूरत है। शुक्रवार को जिले में कुल औसत 8.9 मिमी बारिश हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barring Ratlam and Rawati, there was rain in the region, mercury dropped by 2.4 degrees


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post