नगर के मुख्य संकरे मार्गों में लोडिंग वाहन खड़े होने से चालकों को निकलने में होती परेशानी

नगर के मुख्य बाजारों में जहां दुकानदारों ने वैसे ही नालियों तक अपना सामान रखने से सड़कों को संकरा कर दिया है। वहीं दोपहर के समय माल खाली करने आने वाले लोडिंग वाहन के सड़क किनारे खड़े होने से बाइक तक को निकालने में दिक्कत आती है।
वहीं दूसरे वाहनों को खड़े रहने पड़ता है। नगर के मुख्य बाजार बुधवारा, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी मार्ग, मानस भवन मार्ग आदि वैसे ही संकरे हैं। अब वहां पर लोडिंग आटो या कार खड़ी करने से सड़क का दायरा ओर भी कम हो जाता है। पहले जहां व्यापारियों के यहां पर हाथ ठेलों से सामान आता था, लेकिन अब लोडिंग आटो से आने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। क्यांेकि दुकानों के सामने बाइक अस्त-व्यस्त खड़ी रहती हैं ऊपर से लोडिंग वाहन खड़े हो जाते हैं तो पूरा मार्ग जाम हो जाता है। जिससे आमजन को निकलने में परेशानी आती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Problems in getting drivers out of the way as loading vehicles stand on the main narrow roads of the city


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post