आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई रायसेन के तत्वावधान में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ से मांग की है कि अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को विगत दो-तीन वर्षों से क्रमोन्नति का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
इसके अलावा कई शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में संविलियन नहीं हुआ है और भी जिला में अनेक समस्याएं हैं। शिक्षकों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग करने वालों में सीताराम रायकवार, राजकुमार खत्री, दर्शन ओढ़, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तेग बहादुर सिंह राजपूत, राजेश जोशी, भंवर सिंह मौर्य, राजकुमार धाकड़, प्रेम नारायण लोधी, राजेंद्र बघेल, राकेश साहू, मोहन सिंह राजपूत, मुस्ताक खान सहित खेमचंद राजपूत पदम सिंह उइके अनेक अध्यापक संवर्ग के शिक्षक मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today