पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर काफी खुश है दिनेश



शिवपुरी ब्‍यूरो-
शिवपुरी शहर के मनियर निवासी अनूप राठौर को मानस भवन शिवपुरी में आयोजित शहरी पथ विक्रेता एवं हाथ ठेला चालकों की पंचायत कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 20 हजार रुपए की राशि स्वीकृत होने पर वह काफी खुश दिखाई दिए।
पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत मनियर शिवपुरी निवासी अनूप राठौर 10 हजार व 20 हजार रूपये का ऋण प्राप्‍त कर अपना स्‍वयं का व्यवसाय का काम कर काफी खुश है कोरोना के संकटकाल में लाकडाउन की वजह से अनूप के पास कोई काम नहीं होने कारण परिवार के भरण पोषण की समस्‍या खडी हो गई थी। ऐसे में अनूप को पीएम स्‍वनिधि योजना से संकट की घडी में मदद मिली। स्वयं के व्यवसाय के लिए इस योजना के तहत नगर पालिका शिवपुरी से 10 हजार रूपये का ऋण मिला। उसने यह ऋण चुका दिया तो बैंक द्वारा उसे 20 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ है। इससे वह अपना स्‍वयं का व्यवसाय कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। संकट की घड़ी में पीएम स्‍वनिधि से मिली मदद के लिए अनूप ने मुख्‍यमंत्री शिवराजसिह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post