बड़ी खबर -यहॉ भी किसी अप्रिय घटना का इंतजार तो नहीं कर रहा स्‍कूल प्रबंधन

दबंग रिपोर्ट कोलारस -

जहॉ इन दिनों जिले में डेंगूू का कहर जमकर बरस रहा है तो वहीं प्रशासन इससे सावधानी बरतने के लिये भी नित नये संदेश दे रहा है ,लेकिन क्षेत्र में फैल रहा डेंगू  अभ्‍ाी तक कई जानें ले चुका है ,और दिन व दिन इसका कहर जिले में बढ़ता नजर आ रहा है ,अभी हाल ही में शिवपुरी शहर के एक निजी स्‍कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते स्‍कूल में डेंगू का लार्वा पाया गया है और इसी बीमारी से यहॉ एक मासूम की मौत भी हो चुुुुकी है  और ऐसे ही हालात जिले के अन्‍य स्‍कूलों में भी हैं जहॉ स्‍कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते  डेंगूू जैसी जानलेवा बीमारीयॉ अपनी जड़ें जमाती नजर आ रही हैं ।

आज हमारी दबंग न्‍यूज की टीम कोलारस नगर में संंचालित  सरस्‍वती शिशु विघा मन्दिर स्‍कूल पहुॅची और स्‍कूल की व्‍यवस्‍थाओं की ओर रूख किया तो यहॉ स्‍कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि  मानो स्‍कूल प्रबंधन खुद किसी अप्रिय घटना के घटित होने  का बेसवरी से इन्‍तजार कर रहा हो ।स्‍कूल में पढ़ने बाले छात्र छात्राओं के लिये यहॉ सुविधाओं का होना तो वहुत दूर वल्कि दुभिदायें भी कुछ नहीं हैं, यहॉ बच्‍चों को पीने के लिये न तो पानी की कोई व्‍यवस्‍था है और न ही सुरक्षा का कोई इन्‍तजाम, और सबसे बड़ी बात तो यहॉ जब सामने आई तब  बच्‍चों ने बताया कि 15 दिन में एक बार टेंकर आता है उसी पानी को टंकी में भर लिया जाता है और हम उसी को पीते हैं , इसके बाद हमारी टीम ने उस टंंकी की ओर रूख किया तो पाया कि प्‍लास्टिक की यह टंकी महीनों से तो साफ नहीं हुई है उसमें काफी गंदगी जमी हुई है ।

इसके बाद हमने स्कूल के शौचालय की ओर नजर डाली तो यहॉ हालात और भी बत्‍तर नजर आ रहे थे हमने देखा कि स्‍कूल के शौचालयों मेें भारी गंदगी जमी हुई है जिनमें कभी सफाई ही नहीं होती ।
यहॉ पाई गई इन सभी कमीयों के विषय में जब हमने स्‍कूल की प्रधान अध्‍याि‍पिका से सम्‍पर्क करना चाहा तो पता चला कि मैडम यहॉ आती ही नहीं , केबल यहॉ चार शिक्षक ( एक पुरूष और तीन महिलाऐं) ही विघालय चला रहे हैं  ,यहॉ की स्थिति बेहद चौंका देने बाली नजर आई ,जिसे देखकर यहॉ ऐसा लगता है जैसे स्‍कूल प्रबंधन ने यहॉ इन बच्‍चों को मरने के लिये छोड़ रखा हो , कभ्‍ाी भी कोई भी घटना दुर्घटना होना यहॉ आम बात सी प्रतीत होती है ।  


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post