दबंग रिपोर्ट शिवपुरी- नियम कानूनों की दुहाई देने वाली शिवपुरी कलेक्टर के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर सहित महिला एवं बाल विकास अधिकारी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के आरोप लगाए हैं, आप पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पियूष शर्मा ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि बीते 16 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी शहर के मानस भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ ओ.पी. पांडे ने सुकन्या योजना के कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हितग्राहियों को भी बुलाया गया, विभाग ने यह कार्यक्रम पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर किया जिसमें सत्ता पार्टी की प्रभावी सुकन्या योजना का प्रचार प्रसार किया गया और यही नहीं बल्कि जिले में नियम कायदों की दुहाई देने वाली शिवपुरी कलेक्टर भी इस कार्यक्रम में मंचासीन रहीं, शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा कि जिला कलेक्टर जानबूझकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी शासकीय योजना के प्रचार प्रसार में न केवल सहयोग प्रदान कर रहीं हैं बल्कि अपने अधीनस्थ अमले को भी इसमें सहयोगी बना रहीं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए आप पार्टी के जिला अध्यक्ष शर्मा ने जिलाधीश शिल्पा गुप्ता महिला एवं बाल विकास डीपीओ पांडे को इस अनुशासनहीनता के लिए तत्काल प्रभाव से पद से हटाए जाने की मांग की है। |
Tags:
breaking news