आरओ एवं जिला स्तर पर मिलेगी इनके वाहनों की अनुमति

दबंग रिपोर्ट  शिवपुरी-

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में उम्मीदवारों के प्रचार हेतु आने वाले स्टार प्रचारकों की वाहन की अनुमति विभिन्न रंगों के पेपरों पर दी जायेगी। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्टार प्रचारकों के वाहनों की अनुमति के संबंध में निर्देश दिये हैं कि राज्य स्तर पर स्टार प्रचारकों को वाहन अनुमति कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हल्के गुलाबी रंग के पेपर में दी जायेगी। राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन की अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा हल्के रंग के पेपर पर दी जाएगी, जबकि अभ्यर्थियों हेतु वाहन अनुमति पीले रंग के पेपर में रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर दी जायेगी। जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति हल्के हरे रंग के पेपर में दी जायेगी। अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं हेतु वाहन अनुमति जिलों द्वारा सफेद रंग के पेपर में दी जायेगी।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post