दबंग रिपोर्ट शिवपुरी -
जिला मुुख्यालय से 10किमी की दूरी पर स्थित ग्राम कोटा में विगत दिनों दौहरे हत्याकाण्ड की बारदात को अंजाम देने बाले 11 आरोपियों में से आज पुलिस द्वारा एक आरोपी म.प्र.पुलिस आरक्षक कुलदीप ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य 10 आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं हालांकि पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी आरक्षक कुलदीक ओझा को शिवपुरी पुलिस द्वारा अशोकनगर पुलिस को दी गई जानकारी के उपरान्त थाने में बिठा रखा था जिसके बाद शिवपुरी पुलिस आरोपी को पूछताछ हेतु देहात थाना शिवपुरी लेकर आई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यहां गौरतलब होगा कि ग्राम कोटा में पानी को लेकर हुऐ विवाद में आरोपीयों द्वारा गोलियां बरसाई गईं जिसमें ठाकुर प्रेमसिंह तथा दीपक की गोली लगने से मौत हो गई तथा परिवार के अन्य पाॅच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पुलिस सभी 11 नामजद आरोपीयों पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों की तलाश में जुटी हुई है जिनमें से आज एक आरोपी कुलदीप ओझाजो कि म.प्र. पुलिस में आरक्षक होकर अशोकनगर जिले में पदस्थ था उसे आज शिवपुरी पुलिस द्वारा पूछताछ के उपरान्त गिरफ्तार कर लिया गया है।
