दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
विगत दिवस दिनाक 04दिसंबर को शहर के आर.के. पुरन काॅलोनी निवासी नवल किशोर पुत्र रामस्वरूप सोनी के घर अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते से घर में दाखिल हो चोरी की बारदात को अंजाम दिया था जिसमें घर में रखे सारे सोने चांदी के जेवरात करीबन 25.30 तोला सोना एवं नगदी 3 लाख रुपये कुल मिलाकर कीमती करीब 10 लाख रुपये चोरी हुई थी और सबसे बड़ी बात तो यह कि आगामी 11 दिसंबर को फरियादी के पुत्र का विवाह सम्पन्न होना है। फरियादी की सूचना पर से थाना फिजिकल में अपराध क्रमांक 276ध्19 धारा 457ए 380 भादवि का पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल की पतारसी शुरु की गई ।
उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने घटना स्थल का स्वयं निरीक्षण कर एसडीओपी शिवपुरी शिव सिंह भदोरिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ जिस पर थाना प्रभारी फिजिकल निरीक्षक सुनील खैमरिया ने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय कर क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगांले एवं संदिग्धों को चिन्हित करने की कार्यवाही की गयी जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति रात्रि में घटनास्थल के आस.पास दिखा पुलिस टीम द्वारा उसकी पतारसी की गई तो उक्त व्यक्ति का नाम विशाल पुत्र लालू कोरी निवासी संजय कॉलोनी का होना पाया गया जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो आरोपी ने उक्त अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी से चोरी का माल कीमती दस लाख रुपए 24 घंटे में बरामद कर लिया तथा उक्त आरोपी से क्षेत्र की अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल निरीक्षक सुनील खैमरिया उनि.् विनोद यादव उनिण् अजय मिश्राए प्रधान आरक्षक रामकुमारए आरक्षक भोलाए ऊदलए पुष्पेंद्रए सत्यवीरए सुरभिए रिंकू एवं महिला आरक्षक रचना राणा की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की।
