वहन के साथ बनाया TikTok बीडियो, किशोर को नंगा कर संड़क पर घुमाया

खबर जयपुर राजस्थान से है जहां अपनी बहन के साथ मिलकर टिक-टाॅक बीडियो बनाना एक किशोर को बेहद महंगा पड़ गया, बहन के साथ टिक-टाॅक बीडियो बनाने पर तीन लोगों द्वारा किशोर को पहले तो नंगा कर सड़क पर घुमाया तथा बाद में बैल्ट आदि से मारपीट की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस द्वारान आरोपियों द्वारा घटना का बीडियो भी बनाया गया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार किशोर को सड़क पर नंगा घूमने के लिये मजबूर किया जा रहा था इसी के साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुऐ आरोपी किशोर को टिक-टाॅक बीडिया बनाने का सबक सिखाने की बात कर रहे हैं तथा उक्त बीडियो में किशोर आरोपीयो से मांफी मांगता गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है।
वहीं इस मामले में किशोर के परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से पीडित इतना डरा हुआ था कि वह लौटकर अपने घर नहीं आया जिस पर पीड़ित के परिजनों द्वारा शनिवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस द्वारा आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर किशोर को नंगा घुमाने तथा मारपीट करने बाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है तो वहीं घटना का बीडियो बनाने बाले अन्य दो लोग फरार बताऐ जा रहे हैं !
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post