दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस का सब रजिस्ट्रार कार्यालय विगत काफी समय से चर्चाओं का केन्द्र बना हुआ है जहां पदस्थ बावू द्वारा सभी कायदे-कानूनों को खूंटी पर टांग कर मनमाने ठंग से कार्य किया जा रहा है जो कि आमजन के लिये खासी मुसीबत का सबब बना हुआ है आये दिन यहाॅ कई रजिस्ट्री होती हैं जिनमें बावू द्वारा मनमाने ठंग से कमियां निकाल सुविधा शुल्क की मांग की जाती है इतना ही नहीं बल्कि यदि कोई ब्यक्ति बावूजी की इस हिटलरशाही का विरोध करता नजर आता है तो बावू जी उसे अपनी राजनीतिक पहुंच का भय दिखाकर शांत करा देते हैं इसके अलावा यहां आये दिन बकीलों और बावू की बहस होना दस्तूर सा बन गया है
कुल मिलाकर कोलारस सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पदस्थ उक्त बावू द्वारा चलाये जा रहे हिटलरशाही अंदाज से क्षेत्र की आवाम को खासी परेशानीयां झेलनी पड़ रही हैं साथ ही उक्त बावू का यह भृष्ट रवैया और प्रदेश सरकार के मंत्री मंण्डल से नजदीकी का खुला भय परोसने का अंदाज सरकार की छवि को भी धूमिल करता नजर आ रहा है। जो कि सभी प्रकार से अनुचित होकर दण्डनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है। अतः उक्त समाचार के माध्यम से सरकार से अपील है कि कोलारस सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पदस्थ बावू पर उचित कार्यवाही की जावे।