लंबे समय के बाद आज पुनः आपकी ओर मीडिया-मिर्ची का यह अंक प्रस्तुत है जिसमें मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक ऐसे किरदार को लिया गया है जिसने शास्त्रों में लिखे वाक्य ( निश्चय आपका द्रढ़ हो तो विरोध के स्वर भी कामियाबी का सबव होते हैं ) को प्रयोगात्मक रूप से सत्य किया है।
तो आइऐ आपकी मुलाकात करवाते हैं एक ऐसे ही किरदार से
जिसका नाम है निशी भार्गव आयू 21 वर्ष, जो कि भागवान शिव की पावन नगरी शिवपुरी के तुलसी नगर की निवासी है। निशी भागर्व ने अपनी पढ़ाई शिवपुरी से ही की है पढ़ाई में हमेशा से उत्कृष्ट रहीं निशी ने शिवपुरी शहर के गणेशा व्लेस्ड पब्लिक स्कूल से अपनी हायर सेकेण्ड्री की पढ़ाई पूरी करने उपरान्त कुछ समय शहर के निजी स्कूलों जैसे हाॅली वुड्स इंटरनेशनल स्कूल, जीके हैरिटेज स्कूल तथा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में बतौर अंग्रेजी शिक्षिका अपनी सेवा दी। और साथ ही अपनी उच्च शिक्षा को भी निरन्तर रखा और निशी ने शहर के सांइंस काॅलेज से बीकाॅम किया।
लेकिन इस बीच हमेशा से कुछ नया और कुछ हटकर करने की ललक मन में लिये इस चंचल स्वभाव, सरल ह्रदय लड़की (निशी) ने मीडिया लाइन में आने का मन बना लिया था और इस ओर निरन्तर प्रयास भी शुरू कर दिये जिसके फलस्वरूप शहर के ही एक न्यूज संस्थान नेटकुक डाॅट काॅम में कार्य किया जिसके संपादक अतुल गौड़ हैं। और यहां से शुरू हुआ एक 18 वर्षीय किशोरी निशी भार्गव का मीडिया सफर
इसके बाद निशी ने कुछ समय शहर के बरिष्ट पत्रकार, समाजसेवी बृजेश तोमर जी से मार्गदर्शन प्राप्त किया और फिर इलेक्ट्रोनिक मीडिया में अपनी आमद दर्ज कराते हुऐ डीएनएन न्यूज चैनल में बतौर शिवपुरी रिपोर्टर कार्य किया और बास्तविकता में यही वो मंच साबित हुआ जिसने शहर की एक 19 वर्षीय किशोरी को शहर सहित सम्पूर्ण जिले में ही नहीं अपितू राजधानी तक में एक अलग पहचान दिलाई । निशी ने अल्प समय में ही अपनी लगन और जी तोड़ मेहनत के बलवूते पर मीडिया जगत में अपनी एक पहचान वना ली थी और अपने पथ पर निरन्तर आगे वढ़ रही थी लेकिन इसी बीच एक वाक्या ऐसा घटित हुआ जिसने इस चंचल स्वभाव, सरल ह्रदय किशोरी के मन को वहुत आहत कर दिया था।
इस पूरे आलेख में उस घटना का जिक्र करना भी लाजमी होगा जो कि इस प्रसंग में संदर्भित है।
अक्सर देखा जाता है कि जब कोई ब्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा होता है तब उसे मात देने के लिये प्रतिद्वंदी हर संभव प्रयास तो करते ही हैं साथ ही कामयाव न होने पर षडयंत्र भी रचने से नहीं चूकते और ठीक वैसा ही इस उल्प आयू किरदार निशी के साथ भी हुआ और इस घटना ने मानो इस बच्ची को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया, यही नहीं हालात इतने खराब हो गये थे कि लगभग तीन दिन तक इस बच्ची ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया था और तो और चिकित्सकीय उपचार की आवश्यक्ता तक आन पड़ी थी इस घटना का वो मंजर इतना भयाभय था जिसने निशी को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था और अब उसमें इतना हौसला न था कि वह स्वयं को पुनः खड़ा कर सके लेकिन कहते हैं कि इंसान के जीवन में मां की बहुत अहमियत होती है मां वो शख्स है कि जिसकी वात भगवान से भी टाली नहीं जाती और यही हुआ इनकी मां ने इस मुश्किल घड़ी में अपनी विटिया को खूब प्रोत्साहित किया साथ ही अन्य लोग भी थे जिन्होंने निशी को प्रोत्साहित किया और फलस्वरूप निशी पुनः एक मजवूज चट्टान की भांति इस लाइन में उभकर आई लेकिन इस बार इस चहरे और पुराने चहरे में काफी अंतर था ।
अब निशी भार्गव शिवपुरी शहर की पत्रकार नहीं बल्कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक न्यूज चैनल (एफएम न्यूज) की एंकर थी। इसके अलावा भोपाल में निशी ने एंकर तथा रिपोर्टर दोनों किरदारों को वखूबी निभाया है। और वर्तमान में राजधानी भोपाल में कार्यरत हैं। इसके अलावा निशी कई अन्य लोकल न्यूज चैनल, यूट्यूब चैनल के लिये भी वाॅइस आॅवर प्रदान करने का कार्य करती हैं। यहां वता दें कि निशी का मीडिया करियर केवल यहीं तक नहीं है यह आगामी समय में इलैक्ट्रोनिक मीडिया के ह्रदय स्थल दिल्ली जाने के लिये प्रयासरत भी हैं।
नोट- उक्त प्रसंग में कोई भी तथ्य कालपनिक नहीं है जो भी है सब यथा सत्य वर्णित है। जिसका उद्धेश्य मात्र मीडिया जगत में अपना हुनर आजमा रही युवा पीढी को प्रोत्साहित करने तथा उक्त घटनाक्रम से सीख लेने मात्र है।
आज इस महिला पत्रकार निशी भार्गव का जन्मदिन है और इस अवसर पर दबंग न्यूज परिवार की ओर से इन्हें ढेर सारी वधाई एवं शुभकामयें।
हमारा दबंग न्यूज नैटवर्क परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।