कल से एक्शन मूड में दिखेगा कोलारस प्रशासन, नियम कानूनों का उलंघन करने वालों की अब खैर नहीं

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
लाॅकडाउन के द्वारान आमजन के हितों तथा अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुऐ प्रदेश सरकार द्वारा कुछ रियायतें भले ही दी गई हैं लेकिन इसके अलावा कुछ नियम-निर्देशों का पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है बावजूद इसके आज दो दिन में नगर का जो माहौल विगाड़े जाने की कोशिश ब्यवसाईयों सहित आमजन द्वारा की गई है अब अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिये दोषियों पर कार्यवाही भी की जा सकती है।
वीते सोमवार को जहाॅ लाॅकडाउन के द्वारान मिली रियायतों के चलते नगर में किराना दुकान, मेडीकल, दूध डेयरी, फल तथा सब्जीयां, स्पेयर पार्टस तथा कृषि यंत्रों की मरम्मत आदि की दुकानें प्रातः 07 वजे से शाम 05 वजे तक खुली रहीं थीं और आज मंगलवार को भी यही आलम था लेकिन इस बीच आज नगर में अन्य कई दुकानदार भी सभी नियम-कानूनों का मजाक उड़ाते हुऐ अपनी दुकानें संचालित करते पाये गये जिन पर विना किसी शोसल डिस्टेंस के ग्राहकों का हुजूम भी देखा गया था जो कि खतरे को स्वयं आमंत्रित करने के बरावर था इस पर कोलारस थाना प्रभारी सतीश चैहान के निर्देशन में पुलिस टीम ने सख्ती दिखाते हुऐ समझाइस देकर इन दुकानों को वंद कराया और साथ ही सड़कों पर निकलने वाले लोगों को भी मूंह पर मास्क लगाने तथा शोसल डिस्टेंस का पालन करने और वेवजह घर से न निकलने की हिदायत दी। जिसके उपरान्त भी देखने में आया कि शाम के समय नगर के कुछ हिस्सों में हालात पुनः जस के तस हो गये इस पर थाना प्रभारी सतीश चैहान द्वारा स्वयं आज शाम नगर का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया तथा आगामी दिवस यानी कि कल दिनांक 22 अप्रेल से सख्ती से नियमों का पालन कराये जाने निर्देश पुलिसकर्मीयों को दिये हैं।
इस विषय पर जब कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी से बातचीत की गई तो उनके द्वारा सख्त लहजे में वताया गया शासन के सभी नियम-निर्देश आमजन के हितों के लिये हैं। और इनका पालन करना भी अनिवार्य है लेकिन वीते दिन की स्थिति को देखते हुऐ नगर का माहौल खराव करने की कोशिश करने बालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने वताया कि जिला कलैक्टर के आदेश के पालन में मूंह पर मास्क न लगाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा खाने एवं थूकने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाऐगी।
पहले जुर्माना तथा वाद में हो सकती है एफआईआर-
दो दिनों में नगर का माहौल देखने के वाद आज कोलारस प्रशासन ने सख्त तेवर दिखाते हुऐ निर्देश दिये हैं कि आगामी दिवस से केवल वे ही दुकानदार अपने प्रतिष्ठान समय सीमा में खोल सकेंगे जिन्हें छूट दी गई है इसके अलावा अन्य काईे दुकान खुली पाये जाने या वेवजह घरों से निकलने वालों पर पहले जुर्माना तथा वाद में एफआईआर भी की जा सकती है।
कल से पुलिस मोवाईल करंेगी लगातार नगर का भ्रमण-
इस क्रम में जानकारी देते हुऐ थाना प्रभारी ने बताया कि कल से पुलिस पाॅइन्टों के आलावा चार पुलिस मोवाईल तैयार किये गये हैं। जो वाईकों से लगातार नगर का भ्रमण करेंगे। इस द्वारान यदि कोई भी दुकानदार या अन्य कोई ब्यक्ति नियमों का उलंघन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
   
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post