अब दो चरणों में खुलेगा बाजार, उलंघन करने बालों पर होगी सख्त कार्यवाही, अधिकारीयों ने दिये निर्देश

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
बीते दिनों लाॅकडाउन के द्वारान प्रदेश सरकार द्वारा दी गई रियायतों के बाद आवश्यक बस्तुओं की दुकानें खुलने लगी थीं लेकिन इस द्वारान देखने में आया में नगर के अधिकांश ब्यवसाई नियम-निर्देशों को खंूटी पर टांगकर मनमाना रवैया अपना रहे थे जिससे नगर का माहौल खराब होता स्पष्ठ नजर आ रहा था। चूंकि वर्तमान हालात सभी के लिये मुसीवत का सवव् साबित हो सकता ह,ै इस बात से भलिभांति परिचित होते हुऐ हुऐ भी कुछ लोगों द्वारा लगातार नियमों का उलंघन किया जा रहा था जिसे लेकर बीते दिनों हमारे द्वारा प्रमुखता से मामले को प्रकाशित कर आला अधिकारीयों को अबगत कराया गया था। इसके उपरान्त कोलारस पुलिस प्रशासन ने आज सख्ती दिखाते हुऐ बाजार में नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया, इसी क्रम में आज शाम 05 बजे पुलिस थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस, एसडीओपी तथा कोलारस थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन कर सभी रियायती दुकानदारों को आमंत्रित किया, हालांकि इस बैठक में नगर के अन्य ब्यवसाई भी शामिल हुऐ थे जिन्होंने अपनी बात भी प्रशासन के समक्ष रखी। बैठक में सर्वप्रथम अधिकारीयों ने अपनी बात रखने पहुंचे अन्य ब्यवसाईयों की बात को गंभीरता से सुना, जिसके बाद बैठक के मंतव्य की ओर बढ़ते हुऐ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बीते दिनों में बाजार की चिंतनीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुऐ सख्त लहजे में नियमों का पालन करने की अपील की, ऐसा न करने पर दण्डनीय कार्यवाही स्वरूप दुकान सील करने तथा जुर्माना अधिरोपित करने की बात कही। इस सब के उपरान्त अधिकरीयों तथा बैठक में उपस्थित सभी ब्यवसाईयों की सहमति से बाजार को दो चरणों में खोेले जाने का निर्णय लिया गया जिससे कि सभी नियमों का पूर्णतः पालन हो सके। यानी कि अब आगामी दिनांक 24 तारीख से बाजार दो चरणों में खलेगा यहां गौरतलब होगा कि इसमें केवल बही दुकाने खुलेंगी जिन्हें सरकार द्वारा रियायत दी गई है अन्य दुकाने पूर्व की भांति ही वंद रहेंगी।
दो चरणों में दुकानें खुलने की समय सीमा निर्धारित-
24 अप्रेल से नगर में रियायती दुकानें दो चरणों में खोली जायेंगी जिसकी समय-सीमा भी निर्धारित की गई है इस संबंध में कोलारस प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जावे।
थोक सब्जी मण्डी सहित किराना दुकानें, फल तथा सब्जियाॅ, दूध, कृषि संबंधित खाद-बीज तथा दबाईयों की दुकानें प्रातः 07 बजे से लेकर 11 वजे तक यानी कि चार घण्टे खुली रहेंगी।इसके बाद सभी दुकानें स्वयं ही बंद कर देवें।
कृषि उपकरणों की रिपेयरिंग जैसे कि स्पेयर पार्टस, मिस्त्रीयों की दुकानें दोपहर 12 वजे से शाम 05 बजे तक खोली जा सकेंगी। 
दोनों चरणों की इस समय-सीमा के भीतर दुकानदार और ग्राहक दोनों ही शासन के नियमों जैसे मूंह पर मास्क लगाना, शोसल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे, इसके अलावा सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के बाहर पानी तथा सावुन अवश्य रखें और स्वयं तथा ग्राहक से भी हाथ धोने को कहें। 
थोक सब्जी मण्डी के स्थान परिवर्तन पर विचार-
नगर के धर्मथाला एप्रोच रोड पर संचालित थोक सब्जी मण्डी में जगह की कमी के चलते यहां मण्डी समय में काफी भीड़-भाड़ होती है जिससे यहां जाम की स्थिति हमेशा से बनती आई है, लेकिन वर्तमान में भीड़ शब्द ही कितना दुख दायी सिद्ध हो सकता है इससे सभी परिचित हैं। इस विषय पर गंभीरता से विचार कर अधिकरीयों द्वारा थोक सब्जी मण्डी के स्थान परिवर्तन का निर्णय लिया और सभी मण्डी ब्यापारियों ने भी इस पर सहमति जताई। हालांकि कल मण्डी अपने यथा स्थान पर ही लगेगी इसके बाद प्रशासन चिन्हित स्थान फोरलेन हाईवे के समीप माॅडल स्कूल इलाके में मौका मुआयना कर ब्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरान्त इस पर अंतिम निर्णय लेगा।
नियमों का उलंघन करने बालों पर होगी सख्त कार्यवाही-
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सख्त लहजे में हिदायत देते हुऐ बताया कि आज बैठक में हुऐ निर्णय के बाद आगामी दिनांक 24अप्रेल से नगर में शासन के नियमों का पूर्णतः पालन किया जाये अन्यथा की स्थिति में प्रशासन द्वारा सख्त रूख अपनाते हुऐ कार्यवाही की जायेगी जिसमें गैर रियायती दुकाने खोले जाने या चोरी-छुपे सामान वेचने तथा रियायती दुकानदारों द्वारा नियमों का उलंघन किये जाने पर दुकान सील करते हुऐ जुर्माना की कार्यवाही की जायेगी।
   
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post