मददः डायल 100 स्टाफ नेे प्रसूती को अस्पताल पहुंचाया, स्वस्थ बच्चे का हुआ जन्म

दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में एक कॉलर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी थाना  पिछोर के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में एक महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है,लॉकडाउन के कारण अस्पताल पहुँचने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है महिला को तत्काल उपचार की आवश्यकता है ।उक्त सूचना प्राप्ति पर डायल हंड्रेड कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी को अवगत कराया जिस पर से कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा जिले की डायल-100 एफ़आरवी 08 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया । एफ़.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक माखन लाल एवं पायलट भानू द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया गया की महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी । चिकित्सा वाहन व्यस्त होने से डायल-100 एफआरवी स्टाफ द्वारा मानवता का परिचय देते हुये मुश्किल की इस घड़ी में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को परिजनों के साथ ले जाकर सिविल अस्पताल पिछोर में भर्ती करवाया गया । जहाँ प्रसूता वार्ड में महिला का उपचार किया जा रहा है । एफ़.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बताया गया की महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है । महिला के परिवार द्वारा डायल-100 का आभार व्यक्त किया गया है ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post