टेलीफोनिक नम्बर 1921 के माध्यम से भारत सरकार करेगी सर्वेक्षण

आमजनों से कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी प्रदान करने में सहयोग अपेक्षित
शिवपुरी-भारत सरकार द्वारा देश भर में नागरिकों को कॉल करके एक टेलीफोनिक सर्वेक्षण किया जाने वाला है। यह एनआईसी द्वारा किया जाना है और कॉलिंग नंबर 1921 से मोबाइल फोन में कॉल आएंगे।
आमजनो को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार, टेलीफोन नंबर 1921 के माध्यम से कॉल करके सर्वे करने जा रही है। जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह सर्वे वास्तविक है और आपसे 1921 से आने वाले फोन कॉल पर सत्य जानकारी के साथ उत्तर दिए जाने की अपेक्षा की जाती है, ताकि सरकार को नॉवेल कोरोना की स्थिति की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके। जनसाधारण को यह भी सूचित किया जाता है कि वह 1921 से मिलते जुलते नंबर से आने वाले कॉल से सावधान रहें और 1921 के अलावा मिलते जुलते नंबरों से आने वाले काल पर अपनी जानकारी साझा न करें।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post