शिवपुरी-
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी एवं अन्य मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने हेतु निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शिवपुरी में केन्द्रीयकृत मूल्यांकन कार्य 24 अप्रैल 2020 से शासकीय जिला उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्रमांक-1 शिवपुरी एवं शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 शिवपुरी में प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त कार्य के नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर के.आर.चैकीकर एवं प्रेक्षक के रूप में शा.स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ.एल.डी.गुप्ता को नियुक्त किया गया है। अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं करें।
