शिवपुरी जिले में अभी तक 41 हजार 724 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग

शिवपुरी-
कोविड-19 कोरोना वाइरस से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। जिला चिकित्सालय शिवपुरी से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्रों और जिले की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा सघन स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल तक जिले में 41 हजार 724 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है एवं 22 हजार 775 व्यक्तियों होम क्वारनटाइन किया गया है। कुल 324 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए है, जिनमें 284 नेगिटिव है। वर्तमान में जिले में कोई भी पाॅजीटिव केस नहीं है।
होम क्वारटाइन वाले व्यक्तियों के फोलोअप हेतु मेडीकल मोबाइल टीमों द्वारा होम क्वारनटाइन वाले व्यक्तियों को आरोग्य सेतु एप एवं सार्थक एप इंस्टाॅल कराया जा रहा है। विदेश यात्रा कर वापस आए सभी व्यक्ति होम क्वारनटाइन पूरा कर चुके हैं एवं स्वस्थ हैं। 04 मरीज जिला चिकित्सालय एवं 03 मरीज संस्थागत कोविड केयर सेंटर एएनएमटीसी काॅरन्टाइन में भर्ती हैं।
मलेरिया टीम द्वारा कार्यालयों एवं गाड़ियों का भी डिसइन्फेक्शन किया जा रहा है। टेलीमेडीसिन के माध्यम से 366 लोगों को लाभांवित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रणनीति के तहत बाहर आने वाले व्यक्ति की कड़ी निगरानी रखी जा रही है एवं स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को विकासखण्ड सतनवाड़ा, भानगढ़, बूड़ीबरौद, बिलोकलां, विकासखण्ड खनियांधाना में वार्ड नम्बर-12, नदनवारा, रामनगर, विकासखण्ड पिछोर में महोबा, बूडौन, विकासखण्ड करैरा में शंकरगढ़, सलैया, अगली, थनरा, विकासखण्ड नरवर में लेंदा, विकासखण्ड पोहरी में बमरा, बूराखेड़ा, छर्च एवं शहरी क्षेत्र शिवपुरी में वार्ड नम्बर-11 हरिजन थाने के पीढ़े, वार्ड नम्बर-37 श्रीलाल का बाड़ा कमलांगज, वार्ड 31 अवध अस्पताल के सामने, वार्ड नम्बर 01 पुजारी ढावा में स्क्रीनिंग की गई।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post