उपार्जन केन्द्रों पर 31 मई और सौदा पत्रक से 30 जून तक होगी फसलों की खरीदी, मुख्यमंत्री चैहान ने किसानों को भेजा मोबाइल संदेश

शिवपुरी- 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों से मोबाइल संदेश में कहा है कि कोरोना की विपत्ति में सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ एवं अन्य रबी उपज खरीदने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों की सुविधा के लिये मंडियों के अलावा, सौदा पत्रक के माध्यम से कृषि उपज निजी खरीदी केन्द्रों एवं व्यापारियों को घर से बेचने की भी व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया है कि इन व्यवस्थाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें।
मुख्यमंत्री चैहान ने किसानों से कहा है कि चिंता नहीं करें, सरकार आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा है कि 31 मई तक उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ की खरीदी होगी। साथ ही, सौदा पत्रक से 30 जून तक किसान अपनी फसल बेच पाएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि लॉकडाउन का पालन करें। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। गमछा तो हम रखते ही हैं, उसका मास्क के रूप में उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post