सचिव के घर की शोभा बड़ा रहीं सिंधिया द्वारा भेजी गई राशन किटें


दबंग रिपोर्ट कोलारस-
पूर्व क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जरूरतमंदों को राशन किटें भेजी गई थीं जिन्हें चिन्हित पंचायतों में वितरित किया जाना था इसी क्रम में ग्राम पंचायत अटरूनी के लिये भी सात राशन किटें प्राप्त हुई थीं लेकिन पंचायत सचिव की लापरवाही के चलते यह राशन किटें आज दिनांक तक जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच सकीं। इसके पीछे क्या कारण रहे इस विषय में किसी ने भी जानना उचित नहीं समझा, जिसका परिणाम है कि आज भी जरूरतमंद सिंधिया द्वारा भेजी गई राशन किटों की वाट जोह रहे हैं। 
मामला जिले की कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्रम पंचायत अटरूनी का है जहां सूची अनुसार राशन की किटें जरूरतमंदों को भेजी तो गई हैं लेकिन सचिव की लापरवाही के चलते आज दिनांक तक ये राशन किटें इन जरूरतमंदों को मुहैया नहीं हो सकीं हैं। इस पर हमारे संवाददाता द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि ग्राम पंचायत अटरूनी के लिये दी गईं राशन किटें सचिव द्वारा पूर्व में ही जनपद पंचायत से प्राप्त कर ली गई हैं लेकिन अभी तक इन किटों को जरूरतमंदों को वितरित नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि उक्त राशन की किटें सचिव द्वारा अपने घर पर रख ली गई हैं।
इन्हें वितिरित किया जाना है राशन किटें-
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अटरूनी में कुल सात राशन किटें उपलब्ध कराई गई हैं ये राशन किटें आरती जाटव, करन जाटव, परमाल जाटव, प्रकाश प्रजापति, रामा आदिवासी, रामकिशन जाटव तथा सोनू जाटव को वितरित किया जाना है। यहां गौरतलब होगा कि उक्त किटें पंचायत सचिव द्वारा लगभग दस पूर्व जनपद पंचायत से प्राप्त कर लेने के उपरान्त भी आज दिनांक तक उक्त लोगों को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post