बड़ी खबर: तेंदुआ थाना पुलिस ने बचाईं सैंकड़ों जिन्दगी, शहर वासियों में खुशी की लहर



दबंग रिपोर्ट शिवपुरी- उत्कर्ष बैरागी (दबंग)
शिवपुरी शहर सहित जिले में विगत वर्षों से अपनी जड़े जमाऐ वैठे नशा कारोवारीयों ने शहर को कितना आघात पहुंचाया है इसका मंजर वीते समय में हम सबने देखा कि किस प्रकार शहर की युवा पीढ़ी नशे की जकड़ में कुछ इस कदर पिरो दी गई कि कई मासूम जिन्दगीयां तक तवाह हो गई कई घरोें के चिराग बुझ गये और फिर इसके बाद शहर में इस नशे के खिलाफ जो आंधी आई उसे भी हम सबने बखूवी देखा है। लेकिन बावजूद इस सब के जिला मुख्यालय पुलिस द्वारा कोई खास सख्ती नहीं दिखाई गई जिसका असर है कि आज दिनांक तक यह नशा कारोबार वदस्तूर चलता रहा है। हां यहां इतना जरूर कह सकते हैं कि पुलिस द्वारा छोटे-मोटे नशेड़ियों पर अंकुश लगा खानापूर्ति मात्र ही की गई थी लेकिन आज जिले के तेंदुआ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चैहान और समस्त पुलिस थाना स्टाफ ने जो किया वह काविले तारीफ ही नहीं अपितू वेहद सराहनीय कार्य है। इन्होंने न केवल स्मैक के बड़े कारोवारीयों को रंगे हाथ पकड़ा बल्कि सैकड़ों जिन्दगीयों को तवाह होने से भी बचाया है। तेंदुआ थाना पुलिस की इस कार्यवाही के विषय में जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी शहर वासियों को लगी तो माहौल इतना सुखद था कि शहर वासीयों के दिलों से तेंदुआ थाना पुलिस को लाखों दुआऐं निकल रही हैं और पूरा शहर खुश है।
मामला कुछ इस प्रकार है कि थाना प्रभारी तेंदुआ उनि अरविंद सिंह चैहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 से कोटा राजस्थान तरफ से शिवपुरी में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए ला रहे हैैं जिनमें से एक व्यक्ति बाबा के भेष में हैंए सूचना पर से थाना प्रभारी तेंदुआ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार कोटा नाका चेकपोस्ट पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग शुरू की गई चेकिंग के दौरान सफेद स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 आती हुई दिखी जिसे रोककर चेक किया गया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे थे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम चंद्रेश पुत्र सुरेंद्र जैन उम्र 42 साल निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी एवं दिलीप दास पुत्र किशनदास त्यागी उम्र 48 साल निवासी मागली नदी, थाना देवपुरा जिला बूंदी राजस्थान, हाल निवास न्यू ब्लॉक कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया, दोनों आरोपियों के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक कीमत 8 लाख रुपए की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेदुआ उनिण् अरविंद सिंह चैहान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह सेंगर, आरक्षक बलवंत, अतर सिंह, विक्रम बाजोरिया, शिववीर सिंह, फजरू रहमान, आशीष पाराशर, सनत कुमारए आरण्चालक लोकेंद्र झाला की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है कि-
आज जो कार्यवाही हमने की है इसका पूरा श्रेय हमारे वरिष्ठ अधिकरीयों को जाता है जिनके सख्त निर्देश और उचित मार्गदर्शन के चलते हमें इस कार्यवाही में सफलता मिल सकी। नशा कारोवार के खिलाफ जिला पुलिस पूरी तरह सख्ती के साथ खड़ी है हम भी इंसान हैं हमने भी नशे के चलते कई घरों को उजड़ते तथा कई घरों में वर्तन तक विकते देखा है हमारे वरिष्ठ अधिकारीयों के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर नशा कारोवार नहीं होने दिया जाये और आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाऐ, जहां तक सवाल है हमारे क्षेत्र का तो हम यहां से किसी भी जगह नशा नहीं पहुचने देंगे। हमने अपने मुखबिर तंत्र को और भी मजबूती के साथ इस कार्य में लगा दिया है और हमारी पूरी कोशिश है कि राजस्थान से शिवपुरी जिले में नशा दाखिल नहीं होने दिया जाऐगा साथ ही नशा कारोबारियों के राजस्थान से जुड़े तारों को भी टटोलने का हमारा प्रयास जारी है। आगे भी नशे के विरूद्ध इसी प्रकार कार्यवाही की जायेगी।
अरविन्द सिंह चैहान- थाना प्रभारी तेंदुआ
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post