पहली बार बारिश से पहले चांदपाठा झील लबालब, पहली बारिश में ही भर जाएगी, सिर्फ 3.2 फीट खाली

जिले में मानसून 20 या 21 जून तक दस्तक दे सकता है। लेकिन चांदपाठा झील इस साल बारिश के पहले ही लबालब है। पहली बारिश में ही यह झील भर जाएगी। वर्तमान में चांदपाठा झील का जल स्तर 1128.80 फीट है। जबकि झील की कुल भराव जल स्तर 1132 फीट है। चांदपाठा झील का पानी नीचे मौजूद माधव लेक में पहुंचता है। यहां से शिवपुरी शहर आधी आबादी को पानी सप्लाई होता है। बता दें कि साल 2018 में बारिश कम होने से सूखे जैसे हालात थे। पहली बार माधव लेक की तलहटी नजर आई थी। चांदपाठा में पानी बहुत कम हो गया था। वन्य प्राणियों के लायक पानी बचा रहने से शहर में पानी की सप्लाई रोक दी थी। पहली बार झील में पानी इसलिए ज्यादा है क्योंकि इस बार गर्मी कम पड़ी और बारिश भी होती रही।

इस साल जून में 33.74 मिमी बारिश, बीते साल 5.33 मिमी बारिश हुई थी
शिवपुरी जिले में प्री-मानसून की अभी तक 33.74 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि बीते साल अब तक कुल 5.33 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। यानी बीते साल से इस बार ज्यादा बारिश हो गई है। भू-अभिलेख ने 24 घंटे में शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील में 11 मिमी, करैरा में 20 मिमी, पिछोर में 2.30 मिमी, कोलारस 4 मिमी और खनियांधाना में 2 मिमी बारिश दर्ज की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the first rains, the moonlight lake will be filled in the first rains, only 3.2 feet empty


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N9PzsS
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post