दबंग रिपोर्ट कोलारस- उत्कर्ष बैरागी ‘दबंग’
सम्पूर्ण शिवपुरी जिले सहित कोलारस अंचल में नये शराब कारोबारी द्वारा अल्प समय में ही चैतरफा शराब का जो जाल विछाया गया है वह इस कोरोना काल पर भारी पड़ता नजर आ रहा है विगत दिनों पूर्व हालात यह थे कि मजदूर वर्ग के घरों में खाने की ब्यवस्था नहीं थी जिस पर रेडक्रास संस्था सहित स्थानीय समाजसेवी तथा सक्षम वर्ग आगे आकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का पुण्य कार्य रहा था जिससे कि कोई ब्यक्ति भूखा न रहे, लेकिन वर्तमान में नये शराब ठेकेदार द्वारा नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी मात्रा में शराब पहुंचा दी है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा भले ही हो लेकिन शराब की उपलब्धता पर्याप्त होनी चाहिऐ इसके परिणाम भी अब देखने को मिलने लगे हैं ग्रामीण इलाकों में लोग शराब के लिये घरों से आवश्यक बस्तुओं को तक बेचने लगे हैं। शासन द्वारा दिया जाने बाला राशन अब बाजारों में बेचकर शराब खरीदी जा रही है और तो और शराब के कारण गृह क्लेशों की खबरें आना भी शुरू हो गईं हैं । ग्रामीण अंचलों में खुलेआम शराब के विक्रय ने न केवल मुसीबतों को जन्म दिया है वल्कि इससे घटना-दुर्घटनाओं का होना भी आम बात सी हो गई है।
मामा की खामोशी की क्या है वजह-
विगत समय शराब के खिलाफ मनमोहक भाषण देने बाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज शराब पर खामोश हैं इसकी वजह आखिर क्या है। शराब के खिलाफ होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री आज अबैध रूप से हो रहे शराब कारोवार पर चुप्पी साधे हुऐ हैं।
जिम्मेदारों के मैनेज होने की खबर-
इस प्रकार ठेकेदार की मनमानी और खुलेआम अबैध रूप से विक रही शराब के मामले में प्रशासनिक अधिकारीयों की खामोशी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार महकमे को शराब ठेकेदार द्वारा मैनेज कर लिया गया है जिसके उपरान्त बेखौफ होकर शराब ठेकेदार द्वारा खुलेआम अबैध कारोबार किया जा रहा है।
दुकान बंद होने के बावजूद भी अधिक दाम में विक रही शराब-
वर्तमान में शराब की दुकानें बंद हैं लेकिन क्या बाकई में शराब की विक्री बंद है या नहीं इस पर शासन का कोई ध्यान नहीं है असल में हालात यह हैं कि शराब कारोबारीयों द्वारा केवल दुकानों की शटरें वंद की गईं है वांकि कहीं पीछे के दरवाजे से तो कहीं गाड़ीयों में रखकर खुलेआम अधिक दामांे में शराब की विक्री चालू है और तो और ऐसा केवल ग्रामीण अंचलों में ही नहीं वल्कि जिला मुख्यालय पर हो रहा है जिसके द्रश्य सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल हो रहे हैं लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान न दिया जाना इस बात का प्रमाण है कि शराब ठेकेदार द्वारा जिम्मेदारों को मैनेज कर लिया गया है।
