दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस नगर में पिछले काफी समय से मादक पदार्थों का खुलेआम विक्रय किया जा रहा है जिस पर जिम्मेदारों द्वारा आज दिनांक तक ध्यान नहीं दिया गया है हालात यह हैं कि नगर में मुख्य स्थानों पर इन मादक पदार्थों का कारोबार बेखौफ किया जा रहा है जिसके चलते नगर की युवा पीड़ी इसका शिकार हो रही है इसके अलावा चैराहों, गली, मौहल्लों में आसानी से उपलब्ध हो रहे मादक पदार्थों के कारण यहां नशेड़ीयों का जमावड़ा लगा रहता है जो कि आमजन के लिये भी मुसीवत का सवब बनता नजर आ रहा है यहां आये दिन वाद-विवादों का होना आम हो गया है।
ऐसा नहीं है कि इस सब की जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है आये दिन सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई पोस्टें देखने को मिल रही है लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदार महकमा इस विषय पर मौन धारण किये है।
Tags:
breaking news
