नयापुरा कंटेनमेंट क्षेत्र से तीन युवक पतरे कूदकर बाहर घूमने चले जाते थे। तीनों के खिलाफ पुलिस ने माणकचौक थाने में प्रकरण दर्ज किया। दो भाइयों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही भी की। तीसरे नाबालिग को नोटिस देकर घर भिजवा दिया है। उसके खिलाफ बाल न्यायालय में प्रकरण चलेगा।
एसआई सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया नयापुरा कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद जावेद पिता रफीक शाह (27), उसके भाई मो. रियाज (22) तथा दूर का रिश्तेदार 17 वर्षीय किशोर बैरिकेड्स के लिए लगाए पतरे कूदकर बाहर घूमने चले जाते थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने चेक किया, तीनों घर पर नहीं मिले। फोन से बात कर तीनों को बुलाया और माणकचौक थाने में कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने तथा संक्रमण रोग फैलने से रोकने के लिए लगाए प्रतिबंध का पालन नहीं करने, लापरवाही बरतने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी मोहम्मद जावेद तथा मोहम्मद रियाज को शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने के आदेश हुए। तीसरे नाबालिग को नोटिस देकर परिजन के सुपुर्द किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CavDUe