शहर की दूसरी स्मार्ट रोड कही जाने वाली गंगवाल से सरवटे तक की सड़क पर दरगाह के पास निर्माण कंपनी ने 4 फीट गहरा और करीब 15 फीट चौड़ा गड्ढा कर दिया है। इसके आसपास न बैरिकेड्स लगाए गए हैं और न कोई साइन बोर्ड। इससे रहवासी परेशान हैं। उन्हें डर है कि इस गड्ढे में बारिश का पानी भरने से हादसा हो सकता है। दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया जयरामपुर से गोराकुंड रोड और गंगवाल से सरवटे बस स्टैंड तक की रोड या इस पॉइंट पर जंक्शन है। यहां दोनों सड़कों की अंडर ग्राउंड यूटिलिटी सर्विस के पाइप और तारों को जोड़ा जाना है। इसके लिए यह गड्ढा किया है। हमारी कोशिश है कि दो से तीन दिन में इसे पूरा कर सड़क बनाने का काम कर दिया जाए।
अधिकारियों ने किया 7 दिन में कृष्णपुरा से नंदलालपुरा सड़क शुरू करने का दावा
स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही सड़कों में कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा तक की सड़क को सात दिन में पूरा करने के दावा किया जा रहा है। हालांकि नंदलालपुरा वाले हिस्से का काम बाकी है। अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया 60 फीट चौड़ी इस सड़क को हम हर हाल में एक सप्ताह तक पूरा कर देंगे। कृष्णपुरा से ही फ्रूट मार्केट होते हुए राजबाड़ा तक सड़क बनाई जा रही है। इसे पूरा करने में एक महीने का समय और लगेगा। अभी पाइप लाइन डालने के साथ ही यूटिलिटी का काम चल रहा है। इसके बाद ही आगे की सड़क को शुरू किया जाएगा। कृष्णपुरा से राजबाड़ा पर जाने वाला ट्रैफिक आम दिनों में बहुत ज्यादा होता है। लॉकडाउन के कारण इस ट्रैफिक को एमजी रोड से ही डायवर्ट किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BmwWPt