खरई में चल रही चना खरीदी के दौरान अपर कलेक्टर के पहुंचने पर नदारद मिले पटवारी ने शिकायत के शक के चलते आरआई की मारपीट कर दी। दोनों के बीच जमकर गाली गलौज भी हुई। आरआई व पटवारी की लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है। जिससे राजस्व विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
समर्थन मूल्य पर चल रही खरीदी का कार्य देखने के लिए बुधवार को अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया उपार्जन केंद्र खरई पहुंचे थे। मौके पर आरआई महेंद्र कोरकू और एक पटवारी दिनेश परिहार मिले। जबकि हल्का पटवारी खरई अभिनव चतुर्वेदी मुख्यालय पर होने के बाद भी नदारद मिले। अपर कलेक्टर ने पूछताछ की तो आरआई ने बताया कि पटवारी अभिनव नहीं आया है। मामले की भनक लगने पर पटवारी अभिनव खरई केंद्र पर पहुंच गए। यहां नायब तहसीलदार की मौजूदगी में आरआई और पटवारी के बीच मुंहवाद होने लगा। दोनों ओर से जमकर गाली गलौज शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आरआई मारपीट के लिए आगे बढ़ गए। यह देख पटवारी अभिनव चतुर्वेदी ने आपा खो दिया और सीधे आरआई कोरकू से जा भिड़े। दोनों की आपस में गुत्थमगुत्थी हो गई। लड़ाई होती देख किसानों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग अलग किया। इसके बाद तहसीलदार अखिलेश शर्मा भी खरई केंद्र पहुंच गए। बाद में दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UV2fYF