वर्तमान स्थिति में आम आदमी के घरों में चोरी की वारदात होने के साथ ही वाहन और वाहनों से बैटरी चोरी होना आम बात है। पुलिस वाहन से चोरी होना बड़ी बात है। एक ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के नांदलेटा में खड़ी डायल 100 से मात्र 15 मिनट में अज्ञात चोर एमडीटी चोरी कर ले गया।
जानकारी के अनुसार डायल 100 में इवेंट के दौरान लोकेशन देखने की एमडीटी (मोबाइल डाटा ट्रांजिक्ट) बॉक्स 18 जुलाई को चोरी हो गई। टीआई केएल पटेल ने बताया जिले के वाहन पर्यवेक्षक शैलेंद्र पिता रवींद्रसिंह तोमर ने आवेदन दिया कि डाॅयल 100 वाहन 18 जुलाई को नांदलेटा के नारायण मंदिर के पास खड़ा था। सुबह 11.40 से 11.55 बजे अज्ञात चोर वाहन से एमडीटी चोरी कर ले गया। लोकेशन देखने की एमडीटी का वाहन में लगाने का स्टैंड नहीं होने के कारण क्लीनर साइड की सीट पर रखा था। उसी दौरान अज्ञात बदमाश वहां से एमडीटी चोरी कर ले गया। वाहन ड्राइवर वासुदेव ने बताया नादलेटा गांव का इवेंट मिलने पर जवानों के साथ वाहन लेकर मौके पर पहुंचा था। घटना स्थल पर वाहन खड़ाकर वाहन चालक भी जवानों के साथ चला गया। इसी दौरान अज्ञात बदमाश सीट पर रखी एमडीटी चुरा ले गया। टीआई पटेल ने बताया अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today