ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत से हटाकर जनपद पंचायत रतलाम में अटैच किए करमदी के पंचायत सचिव शुक्रवार को भी पंचायत में काम करते नजर आए। वे सुबह 9 बजे पंचायत पहुंचे और दोपहर दो बजे तक काम निपटाया। इसके बाद जनपद पंचायत के सीईओ का फोन आने पर वे पंचायत से चले गए। दरअसल जब से उन्हें जनपद पंचायत में अटैच किया तब से वे पंचायत में काम कर रहे हैं और सहायक सचिव को प्रभार नहीं सौंप रहे हैं।
करमदी विकास समिति के जितेंद्र राव सहित अन्य ग्रामीणों ने सचिव मुकेश शर्मा की शिकायत जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकट्टा को की थी। इसमें बताया था कि सचिव जनहितैषी योजना की जानकारी लोगों को नहीं दे रहे हैं और कोविड 19 में लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं। उन्हें हटाया जाए। शिकायत की जांच के बाद सीईओ ने उन्हें हटाकर जनपद पंचायत में अटैच कर दिया था। उनकी जगह सहायक सचिव कन्हैयालाल को पंचायत का कार्यभार संभालना था।
बावजूद सचिव रोज पंचायत में पहुंच काम देख रहे हैं। सहायक सचिव को अब तक कार्य नहीं सौंपा है। शुक्रवार को भी पंचायत पहुंच उन्होंने काम निपटाया है। जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकट्टा ने बताया सचिव को हटाने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। उन्हें जनपद पंचायत में अटैच किया है। आदेश के बाद भी यदि वे पंचायत में पहुंच काम कर रहे हैं तो यह गलत है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today