अब रविवार को ही लॉकडाउन, शहर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन रखेगा। इस दौरान शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, केवल हाईवे के पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राकेश सिंह के आदेशानुसार बैतूल जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा अन्य दिनों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। हालांकि आपातकालीन सेवाएं, माल परिवहन और चिकित्सा सेवाएं जारी रखने की परमिशन रहेगी। रसोई गैस की होम डिलीवरी रविवार काे भी जारी रहेगी, गोदाम भी खुले रहेंगे।

इन कामों की रहेगी अनुमति : कलेक्टर सिंह ने बताया कि रात के कर्फ्यू और लॉकडाउन की अवधि में केवल अत्यावश्यक सेवाओं की अनुमति रहेगी। आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, औद्योगिक गतिविधियां और माल परिवहन करने वाले वाहन और इन कामों में लगे कर्मचारियों को छोड़कर जिले में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन एवं अन्य समस्त गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।

रसोई गैस गोदाम खुले रहेंगे, सिलेंडरों की होम डिलीवरी भी होगी : जिले में स्थित समस्त रसोई गैस एजेंसियां एवं गैस गोडाउन अपने नियमित समय पर लॉकडाउन के दाैरान भी खुले रखे जा सकेंगे और उपभोक्ताओं को घरेलू गैस का वितरण डोर-टू-डोर, होम डिलीवरी के माध्यम से किया जा सकेगा। गैस वितरण कार्य में संलग्न कर्मचारी, स्टाफ एवं वाहन चालक संबंधित नियोक्ता की ओर से जारी किए पहचान पत्र दिखाकर अपने घर से कार्यस्थल तक लॉकडाउन अवधि में आवागमन कर सकेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्रों में नियत अवधि तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

उल्लंघन करने पर यह होगी कार्रवाई : इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत मप्र शासन द्वारा जारी किए गए विनियम 23 मार्च 2020 की कंडिका 10 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 187, 188, 269, 270, 271 के अंतर्गत दंडनीय है, और उल्लंघन कर्ता के विरुद्ध इन धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

हाईवे के पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, शहर के बंद रहेंगे

लॉकडाउन अवधि में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित समस्त पेट्रोल- डीजल पंप बंद रखे जाएंगे। लगभग 70 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। लेकिन बैतूल जिले की सीमा में नागपुर-भोपाल हाईवे, बैतूल-इंदौर हाईवे, मुलताई-छिंदवाड़ा, मुलताई-वरुड़, खेड़ीसांवलीगढ़ से अमरावती, बैतूल-खंडवा, घोड़ाडोंगरी-परासिया के मुख्य मार्गों पर स्थित पेट्रोल पंप जाे नगरीय क्षेत्र की सीमा से बाहर हैं, खुले रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post