क्षेत्र में 10 दिन पहले दो स्थानों पर चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर एक चोर को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर से 4 साथियों को पकड़ा।
26-27 जुलाई की रात को किराना व्यवसायी राहुल सोमानी और बिल्डिंग मटेरियल दुकान संचालक दीपक झंवर के यहां बदमाशों ने चोरी की। महुआ के दो कट्टे, विमल पाउच, टेबल पंखा, नकदी राशि ले गए थे।
पुलिस ने मुकेश पिता रमेश कटारा (22) निवासी मोरझर को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया। टीआई शिवा निनामा ने बताया मुकेश की निशादेही से बिज्जू उर्फ बिजया पिता धनजी मईडा (27) निवासी राकोदा, संजू उर्फ संजय धनजी मईडा (23) निवासी मकोडियारुंडी, कालू कैलाश मईडा (19) निवासी कलवानी, जयसवाल पिता धीरजीजी कटारा (19) निवासी राकोदा ( पिपलौदा) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान जब्त किया। इसमें एसआई आनंद बागवान, एएसआई बी एस चौहान सहित अन्य की भूमिका सरहानीय रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today