एक बार फिर से एसडीएम रवि वर्मा ने नपा अमले को साथ लेकर नगर के अंदर की सफाई को लेकर फोकस किया है। नगर के प्रमुख बाजार वाले स्थानों पर दुकानदारों ने नाली के ऊपर कब्जा कर लिया है उनका अतिक्रमण हटाकर ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। वहीं नगर पालिका द्वारा पुरानी
सब्जी मंडी में बनाए गए सुलभ कांप्लेक्स जिसके निर्माण के बाद से दमकल बुलाकर सफाई कराई गई। जिससे वहां आने वालों को राहत मिलेगी।
जिस तरह भोपाल नाके से लेकर अलीपुर तथा कन्नौद रोड पर सफाई व अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी उसी तरह अब नगर के प्रमुख मार्गों पर प्रशासन की नजर गई है। जहां पर दुकानदारों ने नालियों के ऊपर अतिक्रमण करते हुए कब्जा कर लिया है। इस कारण सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में परेशानी आती है तथा वह साफ नहीं हो पाती है। जिससे बारिश के दिनों में मलबा फंसा होने के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए पिछले दो दिनों से एसडीएम रवि वर्मा व नपा सीएमओ एनके परसानिया ने अमले के साथ दुकानदारों को सख्ती से कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे। जिससे अब नालियों की सफाई प्रतिदिन हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today