
अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
शहर कोतवाली टीआई उदयभान सिंह यादव ने बताया कि दुष्कर्म और अपहरण के मामलों में विक्रम (20) पुत्र संतोष शाक्य निवासी कनाथर, अनिल शाक्य (25) पुत्र हरी सिंह शाक्य निवासी कनाथर दो साल से फरार चल रहे थे। इनकी धरपकड़ के लिए लगातार दबिशें दी जा रही है। वहीं मंगलवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त आरोपीगण इटावा रोड पर आरटीओ बैरियर के पास खड़े हैं, तभी घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया है।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दिल्ली जा रहे थे। इसी प्रकार अब्दुल खां (23) पुत्र हफीज खां निवासी खिड़किया मौहल्ला, शिवम लला उर्फ शिवम श्रीवास्तव निवासी मुन्ना सिंह वाली गली, भवानीपुरा को भी गोरी किनारे से दबोच लिया गया है। ये पिछले पांच महीनों से फरार थे। इनके अलावा भूरा उर्फ भूर्रे खां पुत्र शब्बीर खान निवासी सरकारी इमाम बाड़ा को छोटी माता गढिया से पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है। जबकि पिछले 11 साल से आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे रिंकू पुत्र ओमप्रकाश खरे निवासी छोटी माता गढैया को भी पकड़ा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today