
भोपाल में क्वारेंटाइन सेंटर्स से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? मैनिट में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्था दुरुस्त की जाएं। इसके साथ जिम के लिए भी जल्द गाइडलाइन जारी करें। यह बात भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विधानसभा में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कही। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई कि क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्था ठीक नहीं होने से शिकायतें आ रही हैंं। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में संक्रमितों की दैनिक जरूरतों का ध्यान रखा जाए। विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि नवीबाग के क्वारेंटाइन सेंटर में भी शिकायतें आ रही हैं। यहां सफाई को लेकर भी समस्या है। बैठक में प्रोटेम स्पीकर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी सवाल उठाया कि भोपाल में जिन होटलों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है उनके रेट बहुत ज्यादा हैं। आम दिनों की तरह यहां किराया नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि यहां कोई शाैकिया नहीं आता। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today