एक साल बाद भी नहीं बनी गोशाला सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर

आलमपुर नगर के सरकारी अस्पताल के पास स्थाई गोशाला निर्माण के लिए शासन के निर्देश के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जमीन चिन्हित की गई थी और जल्द से जल्द गोशाला निर्माण कार्य कराने के लिए कहा था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक प्रशासन द्वारा चिन्हित जगह पर गोशाला बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में नगर की कॉलोनियों और बाजार में घूम रहे आवारा मवेशियों से स्थानीय लोग और व्यापारी परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर खेतों में फसल बड़ी होते ही सड़कों पर टहलने वाले आवारा पशु खेतों में विचरण करने लगेंगे। जिसको लेकर नगर के किसान चिंतित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि शासन के आदेश के चलते वर्ष 2019 में तत्कालीन कलेक्टर छोटे सिंह प्रशासनिक अमले के साथ आलमपुर आए थे। उन्होंने गोशाला निर्माण के लिए नगर का भ्रमण करते हुए शासकीय अस्पताल के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि पर गोशाला बनाने के लिए नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। साथ ही तत्कालीन कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से जल्द से जल्द गोशाला निर्माण की बात कही थी, लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक गोशाला का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ है।स्थानीय निवासी मलखान कौरव, राजू राठौर, नवीन तिवारी,अजमेर कौरव आदि बताते हैं कि चिन्हित जमीन पर गोशाला निर्माण को लेकर हमारे द्वारा 16 जुलाई 2020 को तहसीलदार नवीन भारद्वाज को ज्ञापन दिया गया था, उस दौरान उन्होंने जल्द काम शुरू कराने के लिए कहा था, लेकिन एक महीना होने को आया लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। कॉलोनियों और बाजार में घूम रहे आवारा मवेशियों ने हमारी परेशानी को बढ़ा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaushala did not become stray animals even after one year


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post