डैम का गेट खुला होने से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर सिंचाई का पानी

बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए नगर के बायपास के पास बने स्टॉप डैम के फाटक खुले होने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। खास बात है कि डेम के फाटक बंद करने के लिए लहार एसडीएम आरए प्रजापति द्वारा सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए,उसके बाद भी डेम के फाटक बंद नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि बारिश के पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए शासन की मंजूरी के बाद वर्ष 1971में सिंचाई विभाग द्वारा लाखों रुपए की लागत से स्टॉप डेम बनाया गया था,क्षेत्र में कम बारिश होने पर फसलों की सिंचाई के लिए डैम का पानी छोड़ा जाता था,लेकिन इस बार डैम के फाटक खुले होने से पानी बर्बाद हो रहा है।
स्थानीय निवासी किशनवीर सिंह, मंजीत सिंह, संतोष सिंह, रामू, जगदीश आदि बताते हैं कि करीब 15 दिन पहले एसडीएम आरए प्रजापति ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए सिंचाई विभाग को डेम के फाटक बंद करने के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन बावजूद उसके पानी की बर्बादी रोकने के लिए विभाग द्वारा फाटक बंद नहीं किए गए हैं, अगर बारिश का पानी ऐसे ही बहता रहा तो सर्दी के सीजन में क्षेत्र के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thousands of liters of irrigation water being wasted due to opening of gate of dam


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post