अशोका गार्डन थाने के बगल से 5 दिन पहले चोरी हुई सिविल इंजीनियर की स्पोर्ट्स बाइक 200 किमी दूर सागर जिले के कोतवाली थाने में खड़ी मिली है। बाइक चैकिंग के दौरान सागर पुलिस ने जब्त की थी। बीती 4-5 अगस्त की दरमियानी रात ये वारदात अशोका गार्डन थाने के पीछे रहने वाले 30 वर्षीय इमरान खान के साथ हुई।
चोरी होने से पहले उनकी आर-15 बाइक थाने के बगल में खड़ी थी। इमरान ने 5 अगस्त की रात में एफआईआर दर्ज करवाई। इमरान ने बताया कि उनकी साइट पर काम करने वाला एक मजदूर 3 दिन से काम पर नहीं आ रहा था। साथ में उसका एक दोस्त भी अक्सर साइट पर आता था। इमरान ने मजदूर के दोस्त को फोन लगाया तो उनका नंबर ब्लॉक था। एक अन्य व्यक्ति के फोन से कॉल किया तो उसने अपने तीसरे साथी को फोन थमा दिया। उसने कहा कि 30 हजार रुपए लेकर सागर आ जाओ और अपनी बाइक ले जाओ। इमरान ने ये वाकया अशोका गार्डन टीआई आलोक श्रीवास्तव को बताया। टीआई ने तीन सदस्यीय टीम इमरान के साथ सागर भेजी। यहां पहुंचकर इमरान ने उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया। आरोपी ने उनसे रकम मांगते हुए बताया कि बाइक सागर के कोतवाली थाने में खड़ी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today