
जनपद पंचायत लहार के सामने मंगलवार को बिजली लाइन में फाल्ट आने से नगर में पांच घंटे बिजली गुल रही। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली कंपनी के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फाल्ट को दुरुस्त किया।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 7 बजे जनपद पंचायत लहार के सामने से निकली बिजली की लाइन में फाल्ट हो गया। जिसके चलते पूरे नगर में बिजली सप्लाई एकदम से ठप हो गई। दोपहर 12बजे पर बिजली कंपनी कर्मचारियों ने जब फाल्ट को ठीक किया उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हो सकी। इस दौरान पांच घंटे बिजली गुल होने से दिनभर उमस भरी गर्मी के कारण लोगों परेशान होते दिखाई दिए। वहीं पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा। लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा। पीने के पानी के लिए लोगों को हैंडपंपों पर पानी के लिए घंटों कतारों में लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर में बिजली की लाइन जर्जर हो चुकी हैं जो आए दिन टूट जाती हैं। जिनको सही करने में कंपनी कर्मचारी कई घंटे लगा लेते हैं। जबकि हम लोग बिजली कंपनी से जर्जर बिजली लाइनों को बदलने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी बिजली लाइन को लेकर गंभीर नहीं हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today