पापा हॉस्टल फीस का एडवांस ले लेना, बीबीए छात्र ने घर के बगल के प्ले स्कूल में लगाई फांसी

दानिशकुंज, कोलार में रहने वाले बीबीए छात्र ने घर के बगल में स्थित एक प्ले स्कूल में फांसी लगाकर जान दे दी। लॉकडाउन के कारण कॉलेज बंद होने से वह इन दिनों इंदौर से आकर अपने घर पर ही रह रहा था। पुलिस को उसकी किताब में रखा तीन लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें पिता से माफी मांगते हुए हॉस्टल फीस का एडवांस वापस लेने का जिक्र किया है। कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अभय अग्रवाल डिस्पोजल आइटम का काम करते हैं। उनका 21 वर्षीय इकलौता बेटा पीयूष आईपीएस कॉलेज इंदौर में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र था। टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पीयूष मार्च से घर पर ही था। वह शनिवार तक पापा के साथ दुकान पर आता-जाता रहा। सोमवार को उसकी ऑनलाइन क्लास थी, इसलिए वह दुकान पर नहीं गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसने पापा को फोन पर बताया कि मेरी क्लास खत्म हो गई है, मैं दुकान पर आ रहा हूं। काफी देर बाद भी पीयूष दुकान पर नहीं पहुंचा तो पिता ने उसे फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो सकी। परेशान होकर अभय दोपहर करीब तीन बजे घर लौटे। देखा कि पीयूष ने घर के पड़ोस में स्थित प्ले स्कूल में फांसी लगा ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post