लॉकडाउन खत्म होने के बाद नगर के दोनों बस स्टैंड से यात्री बसें चलना शुरू हो गई हैं। लेकिन दोनों बस स्टैंड पर प्याऊ की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को नगर पंचायत के टैंकर से अपनी प्यास बुझाना पड़ रही है। खास बात यह कि बस स्टैंड पर प्याऊ की व्यवस्था करने के लिए स्थानीय लोग लंबे समय से नप अधिकारियों से मांग करते आ रहे हैं। उसके बाद भी नगर पंचायत की ओर से स्थाई प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण नगर के दोनों बस स्टैंड से आसपास इलाकों के लिए यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं। लेकिन दिल्ली, अहमदाबाद ,इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य जगहों के लिए यात्री बसें चल रहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today