शासकीय कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। 13 अगस्त गुरुवार से स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं (पीजी) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। पीजी के एमकॉम, एमए और एमएससी में प्रवेश के लिए 13 से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। पीजी कोर्स में प्रवेश की पहली सूची 4 सितंबर को आएगी। छात्र-छात्राओं को 13 सितंबर तक फीस जमा करना होगी। इधर, स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 5 से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी। 12वीं की मेरिट के आधार पर यूजी में प्रवेश की पहली सूची 28 अगस्त को आ जाएगी। जिस छात्र को जो कॉलेज मिलेगा, उसमें उसे 2 सितंबर तक फीस और दस्तावेज जमा करना होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today