सब्जी व्यवसायी धनराज कनाड़े हत्याकांड में पुलिस आरोपी के करीब पहुंच चुकी है। आरोपी की लोकेशन भोपाल के आसपास मिलने के बाद बुधवार सुबह खंडवा पुलिस भोपाल रवाना हो गई। अगर गुरुवार तक आरोपी की गिरफ्तारी होती है तो शाम तक मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर संदेही के रूप में गुलमोहर कॉलोनी के एक युवक को मुख्य आरोपी माना है। जबकि उसके साथी व मददगार सोहेल उर्फ साेनू निवासी कब्रिस्तान रोड पुलिस गिरफ्त में है। जिसकी रिमांडअवधि गुरुवार को पूरी हो जाएगी। इसके अलावा आरोपी के साथियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अपने एक साथी को हत्या के बाद गुमनाम नंबर से फोन किया था। लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई है। पहले संदेह जताया जा रहा था कि आरोपी मुंबई की ओर भागा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today