
मंगलवार को जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब इनकी संख्या 388 हो गई है। इसी तरह 119 लोगों के सैंपल लिए गए। एक दो दिन में ही यह आंकड़ा 400 के पार पहुंचा जाएगा। अभी कोविड केयर सेंटर में 109 लोगों का इलाज चल रहा है। सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि मंगलवार शाम को 6 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमितों में सीहोर के गंज एवं बडियाखेड़ी से 1-1 व्यक्ति शामिल है। श्यामपुर विकासखंड के तहत ग्राम हसनाबाद से 1, आष्टा के ग्राम झरखेड़ी से 1, नसरुल्लागंज एवं शाहगंज से 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 109 है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 14 हो गई है।
करीबी लोगों की बनाई जा रही सूची
पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित सभी कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दल के कर्मचारी स्वास्थ्य सर्वे कर रहे हैं। वहीं पॉजीटिव मिले लोगों के करीबी संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है।
इन जगहों से लिए सैंपल
मंगलवार को 119 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए । सीहोर शहरी क्षेत्र से 33 सैंपल जांच के लिए गए हैं। इसी तरह श्यामपुर के 21, बुदनी से 10, आष्टा से 19, इछावर के 12, नसरूल्लागंज के 24 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
15 लोगों को किया डिस्चार्ज
मंगलवार को 15 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए लोगों में सीहोर से 2, श्यामपुर से 1, इछावर से 3, दोराहा से 1 तथा संक्रमित होने के बाद भोपाल में इलाज करा रहे 8 लोगों को भोपाल से ही डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के उपरांत स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए लोगों की कुल संख्या 265 हो गई है। जिले में वर्तमान में पॉजीटिव की संख्या 109 है। जिले में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today